3 अभियंताओं पर गिरी गाज, गूलर में निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला
-ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर में गत रविवार गिरा था निर्माणाधीन पुल। पुल गिरने से हुई थी एक मजदूर की मौत। शासन ने पुल निर्माण कार्य में लगे 3 अभियंताओं को हटाया
देहरादून (dehradun)। आलवेदर परियोजना के तहत ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Rishikesh-badrinath national highway) पर गूलर में गत रविवार को निर्माणाधीन पुल (brize) गिरने के मामले में 3 अभियंताओं (engineer) पर गाज गिरी है, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर सहित दो सहायक अभियंताओं को प्रारंभिक जांच में दोषी पाया गया है। उन्हें पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से अटैच किया गया है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले ऑल वेदर रोड पर गूलर में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में तीन अभियन्ताओं को प्रथमदृष्टया दोषी पाया है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार बिजल्वाण, सहायक अभियंता मनोज कुमार और मृत्युंजय शर्मा शामिल गईं।
पूर्णतः दोषी होने पर अभियंता होंगे निलंबित
तीनों अभियन्ताओं के भूमिका की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यदि अभियंता पूर्णतः दोषी पाए जाते हैं तो उनके निलंबन की कार्रवाई होगी। वहीं, शासन ने पुल निर्माण के काम कर रही कंपनी को एक वर्ष तक काम न देने का आदेश जारी किया है।
मृतक को कंपनी देगी मुआवजा
सचिव (लोनिवि) आरके सुधांशु ने यह कार्रवाई मुख्य अभियंता एनएच शरद कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। हादसे से हुए नुकसान की भरपाई निर्माण कंपनी करेगी। साथ ही मृतक मजदूर को भी कंपनी मुआवजा देगी।
