Fri. Dec 19th, 2025

एसटीएफ ने सहस्त्रधारा रोड देहरादून से दबोचा उत्तर प्रदेश का बदमाश

-एसटीएफ के देर रात चले अभियान में दबोचा गया बदमाश। सहारनपुर निवासी बदमाश को सहस्त्रधारा रोड देहरादून से किया गया गिरफ्तार

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड एसटीएफ (uttrakhand stf) का जलवा जारी है। एसटीएफ को एक और बड़े बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली है। देर रात चले एक आॅपरेशन में पश्चिमी उत्तर-प्रदेश का शातिर गैंगेस्टर सहस्त्रधारा रोड के एक अपार्टमेंट से हथियार सहित गिरफ्तार (arrested) किया गया।
पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के अपराधियों के देहरादून -हरिद्वार में ठिकानों की तलाश के लिए स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का अभियान चलाया गया है। पकड़े गए बदमाश का नाम कपिल (Kapil) है, वो जब्बर गैंग का सदस्य (member of jabbar gaing) है। आरोपी बसों में लूटपाट, रोड होल्डअप के लिए कुख्यात बदमाशों के गैंग से जुड़ा हुआ है। बदमाश मूल रूप से सहारनपुर (Saharanpur) का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *