चीन की कंपनियां उत्तराखंड में नहीं कर पाएंगी ठेकेदारी
-विकास योजनाओं का काम चीन सहित किसी भी विदेशी कम्पनी को नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार के बाद उत्तराखंड सरकार ने जारी किए निर्देश
देहरादून (Dehradun)। चीन (china) सहित अन्य पड़ोसी देशों की कंपनियां उत्तराखंड में ठेकेदारी नहीं कर पाएंगी यानी उत्तराखंड की विकास योजनाओं (deployment programs) का काम उनको नहीं मिलेगा। केन्द्र की सरकार (Central government) की पाबंदी के बाद अब उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand government) ने भी इसके आदेश जारी (order release) कर दिए हैं।
गौरतलब है राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) को देखते हुए केंद्र सरकार ने तय किया था कि उत्तराखंड जैसे अन्य सीमांत राज्यों की विकास योजनाओं का काम विदेशी कम्पनियों को नहीं दिया जाएगा। ऐसे राज्यों के विकास कार्य की निविदाओं में विदेशी कम्पनियां हिस्सा नहीं लेंगी। सरकार ने राज्यों को इस संबंध में एडवायजरी जारी की थी। केन्द्र सरकार की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने इस संबंध में निर्णय लिया था। अब नियामवली ने संशोधन कर उसे जारी कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार कोई भी विदेशी कम्पनी निविदा पर आवेदन नहीं कर सकती।
