Sat. Dec 20th, 2025

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में निशान साहिब को पहनाए नये चोले

-गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री निशान साहिब को पहनाया गया नया चोला

देहरादून (dehradun)। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी (Shri guru Govind Singh Ji) के प्रकाश पर्व (Prakash parv) के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (durudwara Shri guru Singh Sabha) आढ़त बाजार देहरादून के श्री निशान साहिब को नये चोले पहनाये गए।
प्रात: नितनेम के बाद भाई सतवन्त सिंह ने आसा दी वार का शब्द गायन किया। सरदार मोहन सिंह व सोहन सिंह के परिवार द्वारा रखे गए श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गए। हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब को देख कर कोई भी समझ जाता है कि यात्री को यहाँ रहने व लंगर की व्यवस्था मिल जाएगी, इसलिए पंथ के निशान साहिब झूलते रहने चाहिए।
इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, बलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, सेवा सिंह मठारू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *