उत्तराखंड में आठ फरवरी से खुल जाएंगे सरकारी व निजी स्कूल
-शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया 8 फरवरी से स्कूल खोलने का निर्णय। कक्षा 6 से 11 वीं तक की काक्षाओं की पढ़ाई हो जाएगी शुरू। जबकि, प्राथमिक सेक्शन यानी कक्षा एक से पांचवीं तक सभी बंद ही रहेंगी।
देहरादून (dehradun)। कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण दस महीने से बंद सरकारी व निजी स्कूलों (government and private schools) में छठवीं से 11वीं तक की कक्षाएं आठ फरवरी से शुरू (school opened on 8 February) हो जाएंगी। इसका निर्णय शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक (cebinet meeting) में लिया गया है। शिक्षा विभाग कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूलों के लिए एसओपी (मानक संचालन कार्यविधि) जारी करेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 17 बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक (government spokmen madan kaushik) ने बताया कि आठ फरवरी से कक्षा छह से 12वीं तक सभी स्कूलों में पढ़ाई सुचारू हो जाएगी। सरकारी और निजी स्कूलों में बोर्ड की कक्षाओं 10वीं व 12वीं की कक्षाएं गत नवंबर से संचालित हो रही हैं। अब छठी से नवीं और 11वीं कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने पर मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी है। छात्र-छात्राओं को स्कूल भेजने के संबंध में अभिभावकों से सहमति लेना अनिवार्य होगा। कक्षा एक से पांचवीं यानी प्राथमिक तक के स्कूल पहले की तरह फिलहाल बंद रहेंगे।
