कोरोना वायरस से बचाव को रेडक्रॉस सोसायटी ने चलाया जागरुकता अभियान
-राजकीय इंटर कॉलेज मेंहूवाला माफी में 200 छात्र-छात्राओं को बांटे गए मास्क और साबुन। बचाव के संबंध में दी गई जानकारी

देहरादून। लंबे समय बाद स्कूल खुलने पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा जनपद देहरादून के जिला सचिव सुभाष सिंह चौहान के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज मेहूवाला माफी में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जन-जागरण अभियान शुरू किया गया। विद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से मास्क और साबुन दिए गए।

जन जागरण अभियान जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी के निर्देश शुरू किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एमएस अंसारी ने सोसायटी की ओर से किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के विषय में जानकारी दी। सचिव सुभाष सिंह चौहान ने जन-जागरुकता के साथ ही सोशल डिस्टेंस, मास्क, साबुन, सेनेटाइजर आदि के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से शासन/सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुभाष झिल्डियाल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी छात्रों से मास्क का उपयोग करने पर बल दिया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर एसएस तोमर, कालेज के प्रधानाचार्य दीपक राणा आदि मौजूद रहे।
