Sun. Jan 18th, 2026

उत्तराखंड में ब्लाक स्तर पर खुलेंगे डिग्री कालेज, राज्य 44 कालेजों में चलेगा रोजगारपरक पाठ्यक्रम

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ली उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक। विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड में ब्लाक स्तर पर डिग्री कालेज (digree college) खोले जाएंगे, इसका निर्णय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (higher education minister) डॉ धन सिंह रावत (Dr dhan singh rawat) की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। साथ ही सूबे के 44 महाविद्यालयों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया गया। हालांकि, यह पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित होंगे।


उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ धन सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा भवन स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ब्लाक स्तर पर महाविद्यालयों की स्थापना, रोजगारपरक पाठ्यक्रम, शिक्षक व शिक्षणेत्तर वर्ग के खाली पद भरने, राज्य सरकार व रूसा के तहत निर्माण कार्यों की प्रगति, 4जी नेटवर्क की वर्तमान स्थिति और नैक मूल्यांकन संबंधी बिन्दुओं की समीक्षा की गई। राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों को वाई-फाई सुविधा से जोडेने का भी निर्णय लिया गया। इसका प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग, शासन को भेजेगा। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंदबर्द्धन, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा, सचिव प्रभारी सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विजय कुमार यादव, अपर सचिव उच्च शिक्षा एमएम सेमवाल, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ कुमकुम रौतेला, संयुक्त निदेशक प्रो पीके पाठक, सलाहकार रूसा प्रो एमएसएम रावत, प्रो केडी पुरोहित, नोडल रूसा डाॅ एएस उनियाल, उप निदेशक उच्च शिक्षा एनएस बनकोटी, डॉ ममता नैथानी, सहायक निदेशक गोविन्द पाठक, डॉ रचना नौटियाल, डाॅ विनोद कुमार, ब्योमकेश दुबे, शिव स्वरूप त्रिपाठी, डाॅ प्रेम प्रकाश, डाॅ राजीव रतन, डाॅ दीपक कुमार पांडे, डाॅ डीसी गोस्वामी, जीएम रिलायंस जियो योगेश पाल सिंह, मैनेजर रिलायंस जियो अमरनाथ ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

खाली पद न भरने पर मंत्री ने जताई नाराजगी

राज्य के जिन विकासखण्डों में महाविद्यालय नहीं हैं। नए वित्तीय वर्ष में उन विकासखण्डों में महाविद्यालय खोले जाने निर्णय लिया गया। इसका प्रस्ताव उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विभाग में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से संपर्क कर पद भरने की कार्रवाई की जाय।

केन्द्र सरकार को जल्द भेजा जाएगा रुपए

रूसा व राज्य सेक्टर से निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय मंत्री ने शासन से शेष धनराशि जल्द जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। नोडल अधिकारी रूसा डॉ एएस उनियाल ने बताया कि विभिन्न संस्थानों से 141 करोड़ रुपए की यूसी सब तक मिल चुकी है। उक्त धनराशि जल्द ही भारत सरकार को भेज दी जायेगी।

सूबे में इसी महीने खुल जाएंगे सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को इसी महीने पूरी तरह खोल दिया जायेगा। एक सप्ताह के अंदर तिथि घोषित कर दी जायेगी।

80 महाविद्यालय 4जी नेटवर्क कनेक्टीविटी से जुड़े

आईटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि राज्य के 80 महाविद्यालयों को अब तक 4जी नेटवर्क कनेक्टीविटी से जोड़ दिया गया है। शेष महाविद्यालयों को मार्च तक इस सेवा से जोड़ दिया जायेगा। वहीं, 30 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों को वाई-फाई कनेक्टीविटी से जोड़ दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *