Sun. Dec 21st, 2025

एनएसयूआई ने राज्य सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, निकाला मशाल जुलूस

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) (shabd rath news)। महानगर देहरादून एनएसयूआई इकाई ने खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप कांग्रेस भवन से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला।

महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल ने कहा कि भाजपा यह वादा कर सत्ता में आई थी कि 6 महीने के अंदर सरकारी विभागों में सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा लेकिन, आज हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। प्रदेश के महाविद्यालय शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं, इसके बावजूद सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। मशाल जुलूस में प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, महानगर महामंत्री अनुभव अग्रवाल, अयान, वासु, अंकित, उदित, प्रियांशु, आदर्श, वंश, निश्चय, सागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *