Thu. May 29th, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री हरदा के होली मिलन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, हरदा ने मालू के पत्तों में परोसे पकवान

-सुभाष रोड़ स्थित गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट में आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज (मंगलवार) सुभाष रोड़ स्थित गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में राजनैतिक, सांस्कृतिक, टेड यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने शामिल होकर भाईचारे का संदेश दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी हर मौसम के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिये जाने जाते है, उसी क्रम में उन्होंने होली का उत्सव मनाने के लिए होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया, इसमें सैकडों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। हरदा ने अपने हाथ से चन्दन का टीका लगाकर होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का पावन पर्व बुराई के उपर सच्चाई की जीत है। उमंग, हर्ष-उल्लास, भाईचारे को बढ़ाने वाला पावन पर्व है। सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिये भी होली का अपना महत्व है।

उत्तराखंड एक कौमी गुलदस्ता

हरदा ने कहा कि उत्तराखण्ड़ की होली के भी कई रंग और रूप हैं, उत्तराखण्ड़ तो अपने आप में कौमी गुलदस्ता है, जिसमें कई रंगों के फूल खिलते हैं। हमारे चारधाम हो, नानकमत्ता हो, गोल्जू देवता हो, गंगा मईया हो, मां पूर्णगिरी हो, मां द्रोणागिरी, मां मनसा देवी, मां चंडी देवी, कलियर साहब हो, हेमकुण्ट साहब, मॉ सरकुण्ड़ा देवी, सब देवी देवताओं का आर्शीवाद हमें सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में मिलता रहेगा, ऐसा मेरा मानना है। कहा कि आप सबके जीवन में भी होली के रंग, उमंग और उत्साह जीवन भर बने रहे ऐसी मेरी कामना है।

झंगोर मेरे की खीर राष्ट्रपति भवन तक पहुंची, इसकी खुशी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार में रहते हुए अपनी संस्कृति को बढ़ाने का काम किया, उसको अब भी आगे बढ़ा रहे हैं। राज्य की सांस्कृतिक विरासत, अपने उत्पाद मंडूवा, झंगोरा, गहत, गलगल, अपने शिल्प, अपने परिधान, अपने साहित्य, अपने पहाड़ी व्यंजनों को प्रोत्साहन देने के अपने एजेण्ड़े को मैं छोड़ूंगा नहीं। मुझे प्रसन्नता है कि हमारे झंगोरे की खीर राष्टपति भवन में पहुॅच गई है। मैं गांव-गधेरों के विकास की बात भी करता रहूंगा।

हरदा ने मालू के पत्तों में खुद परोसे पकवान

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नींबू की सन्नी, पकोड़े, गुझिया, जलेबी को अपने हाथों से मेहमानों को मालू के पत्तों में परोसे। साथ ही पहाड़ के व्यंजनों का भी स्वाद सभी को कराया। होली मिलन में गुलाब के फूल की पंखूड़ी, चंन्दन का टीका व कई रंगो के गुलाल अबीर से एक दूसरे को गले मिल होली मिलन सम्पन्न हुआ।

कीर्तन मंडली ने दी शानदार प्रस्तुति

शुभ कीर्तन मंड़ली नेहरु ग्राम ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसका आयोजन अनुज उपाध्याय, गीता उपाध्याय, लीला, कान्ता, दीना, शारदा व समिति के सदस्यों ने किया। होली मिलन कार्यक्रम में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी रहे मनीष खंडूड़ी, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवालए मातबर सिंह कण्ड़ारी, शूरवीर सजवाण, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रभुलाल बहुगुणा, अनुपमा रावत, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *