अशासकीय महाविद्यालयों में हो रही परीक्षाएं स्थगित
शब्द रथ न्यूज ब्यूरो। अशासकीय महाविद्यालयों में कल और परसों (23 व 24 अप्रैल) होने वाली परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। उत्तराखंड अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य परिषद ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।
परिषद ने शासनादेशों का उल्लेख करते हुए बताया है कि राज्य में कोविड-19 की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए देहरादून के सभी अशासकीय महाविद्यालयों में (हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय) सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है। 23 और 24 अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षाएं विश्वविद्यालय की ओर से नई तिथि घोषित के बाद होंगी।
वहीं, विश्वविद्यालय ने आज पत्र जारी किया है। पत्र ने कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण 24 तारीख के बाद की सभी परीक्षाएं आगामी तिथि तक स्थगित रहेंगी।
