Sat. Dec 20th, 2025

कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड के अध्‍यक्ष

-भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड का 6वाँ त्रैवार्षिक अधिवेशन व नवीन कार्यकारिणी के चुनाव गोर्खाली सुधार सभा के सभागारमें ब्रिगेडियर पीएसगुरूंग (अप्रा) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड के आज हुए चुनाव में कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री अध्यक्ष और सीके राई महासचिव चुने गए। क्षेत्री ने कहा कि भारतीय गोर्खा परिसंघ भारतवर्ष के 26 राज्यों में सक्रिय राष्ट्रीय स्तर की गैर राजनैतिक संस्था है, जो समाजहित विका व उत्थान हेतु अनवरत कार्यरत है। परिसंघ के उद्देश्यों के अनुरूप नई कार्यकारिणी काम करेगी।

भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड का 6वाँ त्रैवार्षिक अधिवेशन व नवीन कार्यकारिणी के चुनाव गोर्खाली सुधारसभा के सभागारमें ब्रिगेडियर पीएसगुरूंग (अप्रा) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। अध्‍यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री (अप्रा) ने उपस्थित महानुमवभावों का स्वागत अभिनंदन किया। विगत तीन वर्षों के कार्य व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष ओपी गुरूंग ने आय-व्यय की वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। वार्षिक अधिवेशन के दूसरे चरण में कर्नल भूपेंद्र क्षेत्री, ले कर्नल नारायण थापा व कमल क्षेत्री द्वारा नयी कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए। इस अवसर पर समाज व समुदाय की निस्वार्थ उत्कृष्ठ सेवा हेतु कै. आरएस थापा व शेरजंग राना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी

संरक्षक सावित्री हमाल, सलाहकार ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, मेग बहादुर थापा, कै. आरएस थापा, अध्‍यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री, कार्यकारी अध्‍यक्ष प्रो. आरएस राना, उपाध्यक्ष नील कुमार थापा, पीएन राई, दीपा शाही, महासचिव सीके राई, सहसचिव दुर्गा बहादुर क्षेत्री, शमा गुरूंग, कोषाध्यक्ष ओपी गुरूंग, सहकोषाध्यक्ष गोविंद पंथी, संगठन सचिव रमन थापा, सांस्‍कृतिक संयोजक श्याम प्रकाश राई, सह-संयोजक यम कुमारी राना, महिला परिसंध अध्‍यक्ष संध्या राई, सचिव निर्मल मल्ल, कानूनी सलाहकार नीरज थापा (अधिवक्ता)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *