Thu. May 29th, 2025

उत्तराखंड में बढ़ी ठंड, आज भी बारिश व बर्फबारी की संभावना

-दिसंबर शुरू होते ही उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। महीने के पहले ही दिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के कई ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने आज भी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को बर्फबारी हुई। जबकि, निचले इलाकों में बादल छाए रहे, इससे प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दो मैदानी जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार को दो जिलों में बर्फबारी को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। दिसंबर के दूसरे ही दिन तापमान दो डिग्री लुढ़क गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद यहां के माइग्रेशन गांवों में पारा शून्य से नीचे गिर गया। जबकि, हिमनगरी का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तापमान गिरने से ठंड है।

गुरुवार सुबह से ही मौसम ठंडा बाबा हुआ है। अभी तक कहीं भी धूप के दर्शन नहीं हुए। वहीं, बुधवार को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ सहित गंगोलीहाट, बेरीनाग, डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी में सुबह से ही बादल छाए रहे, तो पंचाचूली, हंसलिंग, छिपलाकेदार, राजरंभा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ।

दूसरी तरफ, गढ़वाल क्षेत्र में पर्यटन नगरी मसूरी में मौसम का मिजाज बुधवार को पल-पल बदलता रहा। सुबह के समय खिली हल्की धूप के बाद आसमान में काले बादल छा गए।शहर में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया। ठंड के चलते शाम के समय माल रोड पर बहुत कम पर्यटक दिखे। अधिकांश पर्यटक होटलों में ही कैद रहे । हालांकि, ठंड से बचने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर लोग अलाव सेकते भी दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *