Fri. Jan 30th, 2026

निर्वाचन कार्यालय की व्यवस्था: गर्भवतियां डोली में बैठकर जाएंगी वोट देने

-प्रतिशत बढ़ाने की पहल मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स व दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, रैम्प, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि की व्यवस्था सभी बूथों पर रहेगी।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से कई सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। गर्भवतियों व निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने के लिए डोली भेजी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं व कोविड पीड़ितों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स व दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, रैम्प, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि सभी बूथों पर उपलब्ध होगी। इस बार पहाड़ों में नि:शक्तजनों व गर्भवती महिलाओं को बूथ तक लाने के लिए डोली का उपयोग किया जाएगा।

80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, चिन्ह्ति दिव्यांगों, कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। कोविड प्रभावित यदि चाहेंगे तो मतदान के अंतिम समय में बूथ पर आकर भी वोट डाल सकते हैं। लेकिन, उन्हें पीपीई किट आदि सभी एहतियात बरतनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *