उत्तराखंड में आज मिले 4402 नए पॉजिटिव मरीज, 06 की मौत
-राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 382133 हो गया है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में आज 4402 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, 06 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1956 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 382133 हो गया है।
उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 22962 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 7456 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही
देहरादून में 1678, अल्मोड़ा 225, बागेश्वर 148, चमोली में 73, चम्पावत में 75, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, पौड़ी गढ़वाल में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 126, ऊधमसिंहनगर 376 और उत्तरकाशी में 38 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
