Thu. May 29th, 2025

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 100 पार बुजुर्गों में मतदान को दिखा उत्साह

टिहरी (थौलधार ब्लाक) के कंडीसौड़ में ग्राम भैंसकोटी की 102 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमावती सकलानी कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची। पैदल चलने में असमर्थ महिला को ग्रामीणों ने कंडी पर बिठाकर गांव से दो किमी दूर मतदान स्थल मैसारी तक पहुंचाया।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला। कोई डोली से पोलिंग बूथ तक पहुंचा तो कोई परिजनों का हाथ पकड़ कर पहुंचा। कुछ बुजुर्ग तो ऐसे थे, जिन्होंने बैलेट पेपर से मतदान के बजाय बूथ पर मतदान करना चुना।

टिहरी (थौलधार ब्लाक) के कंडीसौड़ में ग्राम भैंसकोटी की 102 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमावती सकलानी कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची। पैदल चलने में असमर्थ महिला को ग्रामीणों ने कंडी पर बिठाकर गांव से दो किमी दूर मतदान स्थल मैसारी तक पहुंचाया। बजुर्ग महिला के पुत्र परिपूर्णानंद सकलानी ने बताया कि उनके पास बैलेट मतपत्र की सुविधा थी। लेकिन, उन्होंने मतदेय स्थल पर जाकर मतदान का निर्णय लिया।

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की मां घोटी रतूड़ी ने भी मतदान किया। उनकी उम्र 88 साल है और उन्होंने मसूरी में एमपीजी कॉलेज में बने बूथ पर मतदान किया। पौड़ी जिले में जनता इंटर कॉलेज में सुंडाखाल बूथ पर 90 वर्षीय बुजुर्ग कबूतरी देवी ने मतदान किया। पौड़ी जिले के मासों चौथन थलीसैंण में 105 वर्षीय लछूली देवी ने मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *