Thu. May 29th, 2025

शहर की सुरक्षा चाक चौबंद रखने पर वाहन चेकिंग

शामली। शहर की सुरक्षा चाक चौबंद रखने के उद्देश्य से बुधवार को शहर में कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों को रोककर उनके कागजातों की जांच पडताल की वहीं कागजात पूर्ण न होने के चलते कई दर्जनों वाहन चालकों के काटे।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था व बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को शहर के कई स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के सुभाष चौंक, हनुमान रोड, फव्वारा चौंक, अजंता चौंक, एसटी तिराहा, गुरुद्वारा तिराहे पर पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों को रुकवाकर उनके कागजातों की जांच पडताल की। पुलिसकर्मियों ने बाइक पर तीन सवारियों के बैठने पर भी कई युवकों को जमकर फटकार लगायी तथा उनका चालान काट डाला। पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों के कागजात पूरे न मिलने व हेलमेट का प्रयोग न करने पर भी कडी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस के इस अभियान से बाइक सवारों में हडकंप मचा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *