Mon. May 26th, 2025

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए 40 बसों में जा रहे हैं 1200 श्रद्धालु, आज रवाना होगा पहला जत्था

-चारधाम यात्रा के लिए सोमवार को ऋषिकेश और हरिद्वार से 40 बसें रवाना होंगी। रोटेशन की कंपनियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बसें सुबह सात बजे आईएसबीटी से यमुनोत्री के लिए रवाना होंगी।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। चारधाम यात्रा के लिए पहला जत्था आज रवाना हो गया है। जबकि, यात्रा का श्रीगणेश कल से होगा। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री/यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है। चारधाम यात्रा के लिए सोमवार को ऋषिकेश और हरिद्वार से 40 बसें रवाना होंगी। आईएसबीटी से यमुनोत्री के लिए सुबह सात बजे बसें रवाना होंगी।

चारधाम रोटेशन कंपनी के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि 1200 यात्री चारधाम की यात्रा पर जाएंगे। कुछ बसें ऋषिकेश और कुछ बसें हरिद्वार से रवाना होंगी। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 5 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा का विधिवत उद्घाटन करेंगे। आगामी 3 मई यानी अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू होगी। जबकि, केदारनाथ के कपाट 6 मई और बदरीनाथ के कपाट 8 मई को खुलेंगे।

2.50 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए अब तक लगभग 2.50 लाख तीर्थ यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। चारधाम और यात्रा मार्ग पर दो महीने के लिए होटलों में कमरों की बुकिंग फुल है। साथ ही केदारनाथ हेली सेवा के लिए 20 मई तक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से केदारनाथ में टेंट लगाकर 1000 लोगों के ठहरने की अतिरिक्त व्यवस्था की है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने प्रतिदिन यात्रियों की संख्या तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *