तीमारदार को थप्पड़ मारने के आरोप से घिरे सीएमएस सकलानी का तबादला
-जिला अस्पताल उत्तरकाशी में सीएमएस व वरिष्ठ सर्जन डा. एसडी सकलानी व बहन का उपचार कराने आए युवक के बीच मंगलवार को हाथापाई का मामला आया था। सीएमएस का आरोप था कि युवक ने उनके साथ गाली-गलौच व अभ्रद व्यवहार किया। साथ ही उन्हें थप्पड़ भी मारा।
उत्तरकाशी जिला अस्पताल में तीमारदार को थप्पड़ मारने के आरोप से घेरे सीएमएस डा. एसडी सकलानी को अग्रिम आदेश तक के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून संबद्ध कर दिया गया है। उनके खिलाफ डीएम अभिषेक रुहेला के निर्देश पर विभागीय जांच भी शुरु हो गई है। सीएमएस डा. एसडी सकलानी के स्थान पर डा. बीएस रावत को सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला अस्पताल में बीते मंगलवार को सीएमएस व वरिष्ठ सर्जन डा. एसडी सकलानी और बहन का उपचार कराने आए युवक के बीच हाथापाई का मामला आया था। डा. सकलानी का आरोप था कि युवक ने उनके साथ गाली-गलौच व अभ्रद व्यवहार किया। साथ ही उन्हें थप्पड़ भी मारा।
युवक की ओर से कोतवाली में सौंपी गई तहरीर
भटवाड़ी ब्लाक के तिहार गांव निवासी युवक आकाश ने भी सीएमएस डा. सकलानी पर उसे थप्पड़ मारने और अंगूठा चबाने का आरोप लगाया था। मामले में युवक की ओर से कोतवाली में तहरीर भी दर्ज कराई गई थी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केएस चौहान ने बताया कि बुधवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।
विभागीय जांच को प्रभावित न कर पाए प्रभावित
सीएमएस विभागीय जांच को प्रभावित न कर पाए, इसके लिए उन्हें अग्रिम आदेशों तक के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. बीएस रावत को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।
