नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में, 25 दुकानें और 34 परिवार किए शिफ्ट
नगर पंचायत नंदानगर में भूधंसाव से लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ मकानों और खेतों में दरारें आ गई थी, ऐसे में कुछ घरों को खाली कराया गया है। 7 परिवारों को बांजबगड़ और 34 लोगों को भेंटी रोड पर स्थित बारात घर में बनाए राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया है।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को चार कमरों का आवासीय मकान और चार गोशालाएं पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रभावित क्षेत्र के 34 परिवारों को प्रशासन ने शिफ्ट कर दिया है। बाजार की 25 दुकानें भी खतरे की जद में हैं, जिससे शनिवार को दुकानें बंद रही।
