आज का राशिफल … आचार्य आशु जी

राशिफल, मुहूर्त, राहुकाल, चौघड़िया। बुधवार 24 सितंबर 2025
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। पारिवारिक मामले में आपको पूरी निगरानी बनाए रखनी होगी। किसी नए मेहमान का आगमन होने से आपका मन काफी खुश रहेगा।
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका किसी चल-अचल संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
आज का दिन आपके में लिए धन के मामले में थोड़ा सावधान रहने को रहेगा। आप अपने करीबियों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। यदि अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जाएं, तो आप उसमें अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखेंगे।
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा। तकनीकी समस्या के कारण आप परेशान रहेंगे। प्रॉपर्टी को लेकर कोई मुद्दा छिड़ सकता है, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा।
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपका बिजनेस बेहतर चलेगा और आप अपने कुछ नई योजनाओं को लेकर कहीं बाहर भी जा सकते हैं।
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है, लेकिन आप अपने ऊर्जा को सभी कामों में लगाएं, क्योंकि कार्यक्षेत्र में कोई आपको बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है।
आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होगी। यदि जीवनसाथी से आपने कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। मित्रों और सगे संबंधियों से आपकी खूब पटेगी।
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपके मन में ईर्ष्या की भावना बनाए रखेंगे। आपको अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।
आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कानूनी मामले में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपको अपनी आय और व्यय में भी तालमेल बनाकर चलना होगा।
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आज आपको काम को लेकर टेंशन रहेगी और आपकी किसी सदस्य से कहासुनी होने की संभावना है। जीवनसाथी को नौकरी से संबंधित किसी काम को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं।
राशिफल, मुहूर्त
शक सम्वत 1947
विक्रम सम्वत 2082 श्री सिद्धार्थी
दिन काल 12:05:51
मास आश्विन
तिथि तृतीया – पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र चित्रा – 16:16:53 तक
करण तैतिल – 17:58:03 तक
पक्ष शुक्ल
योग एन्द्र – 21:02:12 तक
वार बुधवार
सूर्य राशि – कन्या
सूर्य दक्षिणायन
सूर्योदय 06:10:07
सूर्यास्त 18:15:59
चन्द्र राशि तुला
ऋतु शरद
शुभ समय (शुभ मुहूर्त) अभिजीत कोई नहीं
दिशा शूल उत्तर
राहु काल 12:13:04 से 13:43:48 तक
सुझाव : दर्पण में अपना चेहरा देखकर तथा शिवजी को प्रणाम कर घर से निकलें।
दिन का चौघड़िया
परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है।
लाभ 06:10 AM – 07:40 AM
अमृत 07:40 AM – 09:10 AM
काल 09:10 AM – 10:40 AM
शुभ 10:40 AM – 12:10 PM
रोग 12:10 PM – 13:40 PM
उद्वेग 13:40 PM – 15:10 PM
चर 15:10 PM – 16:40 PM
लाभ 16:40 PM – 18:15 PM
टिप्पणी : १२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त।
आचार्य आशु जी
9899606198