जयपुर में मुंशी प्रेमचंद सम्मान से भावनगर के प्रफुल्ल पंड्या ‘पागल फ़क़ीरा’ सम्मानित
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। समर्पण संस्था जयपुर के संस्थापक डॉ. दौलत राम माल्या के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में देशभर के 44 विशिष्ट साहित्यकारों, कवियों और समाज सेवियों को “विविध सम्मान” से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में भावनगर (गुजरात) से नई क़लम नया कलाम के संस्थापक प्रफुल्ल पंड्या ‘पागल फ़क़ीरा’ को भी मुंशी प्रेमचंद समर्पण गौरव प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया।

कार्यक्रम में साहित्य, समाज और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि यह सम्मान उन लोगों को समर्पित है, जो अपने लेखन और कर्म से समाज में संवेदना, समर्पण और जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। प्रफुल्ल पंड्या ‘पागल फ़क़ीरा’ ने सम्मान प्राप्त कर कहा कि “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी रचनाकारों का है जो अपनी कलम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहते हैं।”
कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकारों, कवियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। समारोह का वातावरण साहित्यिक संवाद और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत रहा।
