Tue. Dec 16th, 2025

केवि आईएमए के 10 छात्रों का एसजीएफआई फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) देहरादून। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतियोगिता, जो हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुई थी, में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

विद्यालय की अंडर-14 बालिका टीम ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (Gold Medal) अर्जित किया, जबकि अंडर-17 बालिका टीम ने उपविजेता (Runner-up) रहकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन्हीं शानदार प्रदर्शनों के आधार पर खिलाड़ियों का SGFI टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी

अंडर-14 बालिका वर्ग: दिया रावत, श्रेया पंत, अंशिका नेगी, मिट्ठी रानी, अंशिका, अंडर-17 बालिका वर्ग: तेजस्वी पंवार, अदिति पंवार, प्रियांशी, इशिका, अंडर-17 बालक वर्ग: आशीष सेमवाल। सभी

प्रशिक्षण के लिए रांची रवाना हुए खिलाड़ी

सभी चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ी पीएम श्री केवि सीआरपीएफ राँची में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हो चुके हैं। यह 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसके बाद मुख्य टूर्नामेंट 18 से 22 दिसंबर 2025 तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राँची (झारखंड) में खेला जाएगा।

कोच अजय गुसाईं के मारदर्शन में गए खिलाड़ी

विद्यालय के कोच अजय गुसाईं खिलाड़ियों के मार्गदर्शक के रूप में उनके साथ हैं। साथ ही अनुरक्षक के रूप में कविता जिंदे व भावना दल का सहयोग कर रही हैं। विद्यालय के प्राचार्य माम चन्द ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, खेल के प्रति समर्पण एवं प्रशिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *