बदल रहा है अल्मोड़ा, उन्नत हो रही जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवा
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर सुदृढ़ होती जा रही हैं। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और चिकित्सकों की प्रतिबद्धता का सीधा लाभ अब आम मरीजों को मिलने लगा है। चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए मरीजों के प्रति समर्पण और संवेदनशीलता का परिचय दे रहे हैं।
इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में ईएनटी विभाग ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जागेश्वर निवासी 18 वर्षीय युवक, जो पिछले करीब छह वर्षों से कान के पर्दे की समस्या से जूझ रहा था, का जिला अस्पताल में दूरबीन विधि से कान के पर्दे का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोनिका सम्मल द्वारा किए गए इस सफल ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो गया है कि अब मरीजों को नाक-कान से संबंधित सर्जरी के लिए हल्द्वानी, बरेली जैसे बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में डॉ. मोनिका सम्मल ने एक छोटे बच्चे की नाक में फंसी जोंक को समय रहते सफलतापूर्वक निकालकर उसकी जान बचाई। त्वरित चिकित्सकीय कार्रवाई से बच्चे को बड़ी परेशानी से राहत मिली।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने कहा कि यह हम सभी अल्मोड़ा वासियों के लिए खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में काबिल और अनुभवी डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। कहा कि ऐसे समर्पित व उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा अब केवल रेफर सेंटर नहीं रहा, बल्कि यहां जटिल से जटिल मामलों का भी सफल उपचार संभव हो रहा है। उन्नत होती सुविधाएं, समर्पित चिकित्सक और जनसेवा की भावना, यही बदलते अल्मोड़ा और सशक्त होते स्वास्थ्य तंत्र की पहचान बन रही है।
