मंत्री जी कालेज में दे रहे थे भाषण, छात्र ने जड़ दिया गेट पर ताला
-सरदार भगत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर का मामला। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत कर रहे 4ग वाई फाई सेवा का शुभारंभ। एडमिशन को लेकर नियमों में बदलाव की मांग को लेकर एक छात्र ने कालेज डेट पर लगा दिया ताला
शब्द रथ न्यूज (shsbd Rath news)। कालेज में एडमिशन (addmission) को लेकर बनाए गए नए नियमों से खफा छात्र ने कालेज में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (higher education minister) धन सिंह रावत (dhan Singh Rawat) की मौजूदगी के दौरान ही मुख्य गेट पर ताला जड़ (student locked the main gate) दिया। ताला जड़ने की भनक लगते ही सुरक्षा कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने आनन फानन में ताला तोड़ने की कोशिश की। लेकिन, ताला नहीं टूटा। ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने छात्र को समझा बुझाकर ताला खुलवाया। साथ ही उच्च शिक्षा राज्य मंत्री से उसकी वार्ता करवाई।
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को रुद्रपुर (rudrapur) के सरदार भगत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय (sardar bhagat singh post graduate college) में 4G वाईफाई सेवा का शुभारंभ (inogreted 4g waifai) किया। राज्यमंत्री मंच पर ही थे कि डिग्री कॉलेज के एक छात्र ने एडमिशन नीति में बदलाव की मांग को लेकर डिग्री कॉलेज के मेन गेट में ताला जड़ दिया। छात्र का आरोप था कि 35 प्रतिशत से कम अंक वाले छात्र-छात्राओं को कालेज में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है। यह अनुचित है और शिक्षा पाने के अधिकार का हनन है। छात्र ने मांग की कि जो भी छात्र छात्राएं पास हुए हैं उन को कॉलेज में एडमिशन दिया जाए। वार्ता में राज्यमंत्री ने सभी छात्र छात्राओं को एडमिशन देने का आश्वासन दिया।