आज का राशिफल: पं. राजेन्द्र-प्रसाद जी (पंकज शास्त्री) केदारनाथ, देवभूमि उत्तराखण्ड, हिमालय
मङ्गलमयी मधुर प्रभातम् … आज का राशिफल (८-८-२०२२, गुरुवार)
आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं के कारण कुछ परेशान रहेंगे,जिसके कारण परिवार के सदस्यों से भी बेवजह बहस में पड़ सकते हैं,लेकिन आपको ऐसा करने से बचना होगा। माताजी से आप अपनी कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से आपको सतर्क रहना होगा,क्योंकि आपका कोई मित्र ही आपका शत्रु हो सकता है। आपको किसी से बेवजह बहसबाजी में पड़ने से नुकसान हो सकता है।
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आपको किसी काम को सुचारू रूप से संबंधित काम को लेकर भागदौड़ में लगे रहेंगे और खर्चे भी अधिक होंगे,जिसके कारण आपका बजट डगमगा सकता है,इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है, जिसके कारण उनका स्थानांतरण भी हो सकता है। आपको थकान के कारण सिरदर्द,बुखार आदि जैसी समस्या हो सकती है,इसलिए अपने खाने-पीने के प्रति सावधान रहें।
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अटके हुए काम समय पर पूरे होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी,तो आप उसके लिए अपने किसी परिजन से बातचीत करेंगे। मित्रों द्वारा किसी निवेश संबंधी स्कीम का हिस्सा बनने से आपको बचना होगा,नहीं तो आपका धन गलत जगह फंस सकता है। ससुराल पक्ष से यदि आप धन उधार ले,तो उसे समय पर वापस कर दे, नहीं तो रिश्तों में अनबन हो सकती है।
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव लेकर आएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो उसके लिए आप अपने परिजनों से बातचीत करेंगे,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आपने काम समय पर पूरा नहीं किया,तो आपको अधिकारियों के सामने डांट खानी पड़ सकती है। परिवार में आपके विरुद्ध कोई काम होने पर आपको क्रोध करने से बचना होगा,नहीं तो कोई सदस्य आपसे भला बुरा बोल सकता है। आप नौकरी में चुनौतियों से घबराएं नहीं उनका डटकर सामना करेंगे।
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा। आप स्वास्थ्य को लेकर भी परेशान रहेंगे,क्योंकि आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है,जिसके लिए आपको कुछ टेस्ट भी कराने होंगे। आर्थिक मामले में तो दिन बेहतर रहेगा,लेकिन आपका खर्चा अधिक होने से कारण आपकी चिंता बनी रहेगी। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं,वह साथी के साथ किसी डिनर डेट पर जा सकते हैं,जिससे उन्हें एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। आपको पिताजी की बातों को समझना होगा,तभी आप बिजनेस में अच्छी तरक्की पा सकते हैं।
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपनी दैनिक सुख-सुविधाओं की खरीदारी के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे और व्यापारिक लेन-देन आप अपने भाइयों से सलाह लेकर करें,तो बेहतर रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जाएगा। कार्यक्षेत्र में चल रहे अवरोध समाप्त होंगे। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है,क्योंकि वह आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए किसी विशेष या अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा कर सकते हैं। पारिवारिक बिजनेस में आप अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी और सॉफ्टवेयर कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई लाभ मिल सकता है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं और अधिकारी भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे।
आज के दिन आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा। पुरानी योजनाओं को व्यवसाय में गति मिलने से आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे। आर्थिक समस्याओं का समाधान आप वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझाने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है,जिससे आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। बेरोजगार व्यक्ति आज परेशान तो रहेंगे,लेकिन उन्हें कोई छोटा मोटा काम मिलने से वह अपनी दैनिक खर्च निकाल पाएंगे। आपको कानूनी मामलों में सावधान रहना होगा।
आज आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा,क्योंकि आपके रूखे व्यवहार के कारण कार्यक्षेत्र में कोई बनती हुई डील भी बिगड़ सकती है। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं वह जल्दबाजी के चक्कर में किसी काम को खराब कर सकते हैं,इसलिए सावधान रहें। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था,तो वह आपको अच्छा लाभ सकता है। आप भविष्य के लिए भी धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं।
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं,तो उसमें आप सफल अवश्य होंगे,क्योंकि आपको कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आपको रुकि हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी,जिसके कारण आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी प्रभावित होगी। आपको संतान के करियर में आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधित यदि कुछ समस्याएं आपको घेरे हुए थी, आपको उनके निजात मिलती दिख रही है। व्यापारिक मामलों में आप विजय प्राप्त करेंगे।
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को उनकी प्रतिभा व योग्यता के अनुसार कार्य मिलेगा और उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। गृहस्थ जीवन में आप असमंजस में रहेंगे,लेकिन आपको घर व बाहर दोनों जगह तोलमोल कर बोलना होगा,नहीं तो किसी को आपकी बात बुरी लग सकती है और आपके आपसी रिश्तों में खटास पैदा हो सकती है। आप किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। व्यापार कर रहे लोगों को किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना है।
आज दिन की शुरुआत कमजोर रहने के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा और आप किसी तनाव के कारण परेशान रहेंगे,लेकिन आपको आज धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग किसी बड़े मुनाफे की ओर आगे बढ़ेंगे,जिसमें उनको जरूरी कागजातों पर अवश्य ध्यान देना होगा। आज आपके सामने कुछ चुनौतियां सामने आती रहेंगी,लेकिन आप उनका डटकर सामना करेंगे।
आज का पंचाग (काशी के अक्षाँश अनुसार) ८ सितम्बर २०२२
श्रीविक्रम सम्वत्सर २०७९ शालिवाहन सम्वत् १९४४। सूर्य दक्षिणायण (उत्तरगोल) वर्षा ऋतु। (गुरुवार) भाद्रपद शुक्लपक्ष त्रयोदशी तिथि रात्रि ७:४२ उपरांत चतुर्दशी। सौर प्रविष्ट भाद्रपद २३ गते। श्रवण नक्षत्र दिन १:१८ उपरांत धनिष्ठा। अतिगण्ड योग रात्रि १०:३१ उपरांत सुकर्मा। कौलव करण १०:३३ उपरांत तैतुल। चन्द्रमा मकर राशि (रात्रि १२:३६) उपरांत कुम्भ। सूर्योदय ०५:४९। सूर्यास्त ०६:११। औदयिक सूर्यस्पष्ट ०४/२०/३३/५०। राहु काल १:५७__३:३१ (अशुभ)। अभिजीत मुहूर्त १२:५९_१२:४९ (शुभ) 🌎 प्रदोष १३ व्त। पौराणिक अगस्त्योदय दिन ४:३७। पंचक प्रारम्भ रात्रि १२:३६। 💥 आज श्रवण में पूर्व दोष है। धनिष्ठा में केतुवेध है। जय श्रीराम।शुभम् भूयात्
पं. राजेन्द्र-प्रसाद (पंकज शास्त्री) केदारनाथ! (देवभूमि उत्तराखण्ड) हिमालय। जन्मपत्री निर्माण एवं पलादेश के लिए- फोन नं० 8979745520, WhatsAap no. 8456999078