Sun. Nov 2nd, 2025

आज का राशिफल … आचार्य आशु जी

राशिफल, मुहूर्त, राहुकाल, चौघड़िया। मंगल 19 अगस्त 2025 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपकी कोई आदत को लेकर जीवनसाथी आपसे नाराज रहेंगे, लेकिन आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से मन परेशान रहेगा।

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी और पार्टनरशिप में भी आज आपको अच्छे बेनिफिट मिलेंगे। आपकी अच्छी सोच से आप अच्छा लाभ कमाएंगे।

आज आपको आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना बेहतर रहेगा, क्योंकि आपकी इनकम तो बेहतर होगी, लेकिन आपके खर्च अधिक रहेंगे, जिससे आपकी समस्याएं बढ़ेगी।

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको परिवार वाले वरिष्ठ सदस्यों की बातों को सुनकर कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको नौकरी में मनपसंद काम न मिलने से आप परेशान रहेंगे। आपकी संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम बेहतर रहेंगे।

आज का दिन आपके लिए धन को लेकर सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।

आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आपकी संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला मिलने से आपका मन खुश रहेगा। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं।

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे।

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। एक साथ काफी काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढे़गी। आपके दिए गए सुझाव आपको खूब पसंद आएंगे। नौकरी में भी आप कुछ योजना बना सकते हैं।

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप मौज मस्ती भरा जीवन जिएंगे, क्योंकि आप कामों को लेकर टेंशन थोड़ा कम लेंगे। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती है, लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं।

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में भी समस्याएं आ सकती है। आप किसी दूसरे के मामले में पड़े, तो इससे आपको किसी कानूनी मामलों का सामना करना पड़ेगा।

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के बॉस उनके कामों की सराहना करेंगे और उन्हें कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा।


मुहूर्त, राहुकाल

शक सम्वत 1947
विक्रम सम्वत 2082 श्री सिद्धार्थी
दिन काल 13:12:15
मास भाद्रपद
तिथि एकादशी – 15:34:33 तक
नक्षत्र आर्द्रा – 25:08:24 तक
करण बालव – 15:34:33 तक, कौलव – 26:45:16 तक
पक्ष कृष्ण
योग वज्र – 20:29:38 तक
वार मंगलवार
सूर्य राशि – सिंह
सूर्य दक्षिणायन
सूर्योदय 05:52:03
सूर्यास्त 18:57:06
चन्द्र राशि मिथुन
ऋतु वर्षा
दिशा शूल उत्तर
अभिजीत 12:00:19 से 12:41:37 तक
राहु काल 15:34:05 से 17:10:23 तक
सुझाव – भगवान को गुड़-धनिया अर्पण कर हनुमानजी को प्रणाम कर घर से निकलें।

दिन का चौघड़िया

परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है।
रोग 05:55 AM – 07:31 AM
उद्वेग 07:31 AM – 09:07 AM
चर 09:07 AM – 10:43 AM
लाभ 10:43 AM – 12:19 AM
अमृत 12:19 AM – 13:55 PM
काल 13:55 PM – 15:31 PM
शुभ 15:31 PM – 17:07 PM
रोग 17:07 PM – 18:46 PM
टिप्पणी – १२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त।

आचार्य आशु जी
9899606198

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *