Mon. Oct 6th, 2025

आज का राशिफल … आचार्य आशु जी

राशिफल, मुहूर्त, राहुकाल, चौघड़िया। शनिवार 4 अक्टूबर 2025

आज आपको अपने बॉस से रिश्ते को बेहतर करना होगा। आप कहीं घूमने-फिरने जाने की योजना बनाएंगे। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और शेयर मार्केट में धन लगाना बेहतर रहेगा।

आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको किसी बात को लेकर परिवार में वरिष्ठ सदस्य से कहासुनी होगी। किसी प्रॉपर्टी को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं,

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा और रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों को किसी मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। आपको अपनी इनकम पर थोड़ा ध्यान देना होगा।

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में बढ़िया रहने वाला है। पार्टनरशिप अच्छी चलेगी और आपको एक के बाद एक योजना में धन लगाने का मौका मिलेगा।

आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर कामों को करने के लिए रहेगा। उन्नति की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी और आप अपने कामों में कुछ उतार-चढ़ाव को लेकर परेशान रहेंगे।

आज का दिन आपके लिए सावधानी में सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपके मान-सम्मान में तो वृद्धि होगी, लेकिन आपके प्रमोशन की बात कोई रोक सकता है।

आज आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।

आज आपको अपनी आय और व्यय मे भी संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आर्थिक स्थिति को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी।

आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है और सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपकी सोच समझ से भी सभी काम पूरे होंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा

आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। कामों में भी कुछ कठिनाइयां आएंगी। आपका कोई काम बनते बनते बिगड़ सकता है और आपको अपने बॉस से भी डांट खानी पड़ सकती है।

आज का दिन आपके लिए आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रहेगा। आप किसी की कहीं सुनी बातों पर भरोसा ना करे और अपने बच्चों को कंट्रोल करके चले, क्योंकि आप किसी के बहकावे में आकर किसी निवेश संबंधी योजना में धन लगा सकते हैं।_______________________________________

राशिफल, मुहूर्त

शक सम्वत 1947
विक्रम सम्वत 2082 श्री सिद्धार्थी
दिन काल 13:58:12
मास आश्विन
तिथि द्वादशी – 17:11:19 तक
नक्षत्र धनिष्ठा – 09:10:19 तक
करण बालव – 17:11:19 तक, कौलव – 28:13:25 तक
पक्ष शुक्ल
योग शूल – 19:26:56 तक
वार शनिवार
सूर्य राशि – कन्या
सूर्य दक्षिणायन
सूर्योदय 06:15:18
सूर्यास्त 18:04:12
चन्द्र राशि कुम्भ
ऋतु शरद
दिशा शूल पूर्व
अभिजीत 11:50:24 से 12:44:49 तक
राहु काल 09:11:50 से 10:41:56 तक
सुझाव : दही खाकर तथा माता दुर्गा को प्रणाम कर घर से निकलें।

दिन का चौघड़िया

परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है।
काल 06:15 AM – 07:43 AM
शुभ 07:43 AM – 09:11 AM
रोग 09:11 AM – 10:39 AM
उद्वेग 10:39 AM – 12:07 PM
चर 12:07 PM – 13:35 PM
लाभ 13:35 PM – 15:03 PM
अमृत 15:03 PM – 16:31 PM
काल 16:31 PM – 18:03 PM
टिप्पणी : १२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त।

आचार्य आशु जी
9899606198

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *