पं. पंकज शास्त्री जी (केदारनाथ, देवभूमि उत्तराखंड, हिमालय) के साथ जानिए आज का राशिफल ‘शब्द रथ’ पर
मङ्गलमयी मधुर प्रभातम् … आज का राशिफल (२३/१२/२०२१, गुरुवार)
आज के दिन विद्यार्थियों को अत्यधिक परिश्रम के बाद सफलता प्राप्त होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसके कारण यदि उन दोनों के बीच में कोई विरोध चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा, जो लोग सट्टेबाजी में निवेश करते हैं उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है। यदि उन्होंहै।औनिवेश किया, तो वह उनके लिए उत्तम लाभ देने वाला रहेगा। विद्यार्थी आज पूरी एकाग्रता व आत्मविश्वास से अध्ययन में लगे रहेंगे, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल करने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिल सकता है।
आज के दिन आपको भावुकता में निर्णय लेने से बचना होगा। घर अथवाव्यवसाय कहीं पर भी यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसे भावुकता में बिल्कुल ना लें। यदि आज किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमे सावधानी बरते अन्यथा उसमे कोई दुर्घटना होने का भय बना हुआ है, इसलिए कुछ समय के लिए टाल दें। आज आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से प्रसन्नता बनी रहेगी। आज आपको अपने बच्चों का सहयोग भी हर मामले में प्राप्त होगा, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो ही आप अपने पारिवारिक रिश्तों को बचाने में कामयाब रहेंगे।
आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम पर बातचीत में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने मित्र के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। अविवाहित लोगों के लिए आज मित्रों द्वारा कोई उत्तम विवाह प्रस्ताव आ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके कारण वह एक दूसरे को और बेहतर जान पाएंगे। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी।
आज के दिन आपको संतान पक्ष की ओर से सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। आज संतान की नौकरी में तरक्की देख आपके मन में प्रसन्नता होगी व सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को भी आज कुछ बेहतर अवसर हाथ आएंगे, जिसके कारण उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। व्यापार कर रहे लोग यदि किसी नए व्यवसाय में निवेश करना चाहते हैं, तो वह भी आसानी से कर सकेंगे, जिसका उनको लाभ भी अवश्य मिलेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कुछ परेशानी हो सकती है, क्योंकि आज उन्हें अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहे।
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने धन को यदि कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसमें अपने भाई बहनों से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर किसी पार्टी में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई महत्व जानकारी प्राप्त होगी। यदि आप अपने जीवनसाथी को कोई नया व्यवसाय कराना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आज दिन बेहतर रहेगा।
आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि आपकी धन प्राप्ति के मार्ग में बाधा डाल सकते हैं, इसलिए यदि आज आपकी कोई तरक्की होगी, तो आपके शत्रु उसमें रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। यदि आप किसी नए प्लॉट को खरीदना चाहते हैं,तो उसके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा, लेकिन आज यदि आप किसी से कोई बात करें, तो उसे तोलमोल कर बोलना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो सामने वाले को आपकी बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थी अपनी एकाग्रता को बनाए रखेंगे, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं।
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत संघर्ष करने के लिए तत्पर रहेंगे, तभी आप सफलता हासिल करेंगे। भाई व बहनों से संबंधों मे मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आपको अपनी संतान की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आज व्यापार में आपके ऊपर कोई विपरीत परिस्थिति आये, तो आपको उसमें हिम्मत रखकर सामना करना होगा, तभी आप उससे बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने पिताजी के साथ अपने व्यवसाय की परेशानियों को साझा कर सकते हैं।
आज का दिन आपके लिए निवेश के मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज आपके घर परिवार में किसी मेहमान के आगमन से आपका धन खर्च बढ़ सकता है, जो आपको मजबूरी में करना पड़ेगा। आज यदि आप किसी नए घर के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आज आप अपने व्यवसाय के किसी विपक्षी से तनाव को दूर करके मेल मिलाप बढ़ना चाहते हैं, तो आज वह कर सकते हैं। आज आपको किसी से बातचीत करते समय अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकती है।
आज के दिन विद्यार्थी एकत्रित होकर अध्ययन में जुटे नजर आएंगे और अपने मुकाम तक पहुंचने में भी सफल रहेंगे। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की परेशानियों के कारण कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको घर परिवार की कलह के कारण कुछ मानसिक तनाव भी हो सकता है, जिसके कारण आपको सायंकाल के समय सिर दर्द जैसी समस्याए परेशान कर सकती हैं। यदि कोई परेशानी हो, तो आप अपने पिताजी से साझा कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी से अपनी कुछ परेशानियों के कारण विचार विमर्श कर सकते हैं।
आज का दिन आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसके कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने खान-पान पर भी नियंत्रण बरतना होगा, नहीं तो आपको कुछ पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आज आप अपने व्यवसाय में व्यस्तता के कारण भी अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। व्यस्तता के कारण जीवनसाथी आज आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आज आप व्यापार के लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसका परिणाम आपके लिए लाभदायक रहेगा।
आज आप अपने व्यापार में मन मुताबिक लाभ पाने के कारण प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप अपनी व अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी आसानी से कर पाएंगे, लेकिन इसके बावजूद आपको अपने ऊपर घमंड नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपके कुछ रिश्तों में दरार पड़ सकती है। यदि आज आप म्युचुअल फंड अथवा फिक्स डिपाजिट में निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं विद्यार्थियों को आज परीक्षा में सफलता मिलने से परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे और वह उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।
आज नौकरी कर रहे जातकों को अपने अधिकारियों से मान सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। आज आप अपने व्यवसाय के लिए भी कुछ योजनाएं बनाएंगे,जिसमें आपको किसी साझेदार की आवश्यकता होगी। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ पल अकेले मे व्यतीत करेंगे। आज आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से प्रसन्नता होगी। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हें आप पूरे करते नजर आएंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
आज का पंचाग (काशी अक्षाँश अनुसार) २३ दिसम्बर २०२१
विक्रम सम्वत् २०७८ शक् सम्वत् १९४३ सूर्य दक्षिणायन (दक्षिणगोल) हेमन्त ऋतु पोष मास गुरुवार । कृष्णपक्ष चतुर्थी तिथि दिन ३:२९ उपरांत पंचमी । श्केषा नक्षत्र रात्रि १२:१५ । वैधृति योग दिन १०:५१ उपरांत विष्कुम्भ । वालव करण सायं ६:२६ उपरांत कौलव । चन्द्रमा कर्क राशि (रात्रि १२:१५) उपरांत सिंह राशि । सूर्योदय ६:४७, सुर्यास्त ५:१३।औदयिक स्पष्टसूर्य ८/६/५३/२०।
राहु काल १:४६__०३:०५ (अशुभ)। अभिजीत मुहूर्त १२:०५__१२:४७
आज शुभ मुहूर्त का अभाव है। । जय श्रीराम! शुभम् भूयात्
—————————————-
पं० पंकज शास्त्री केदारनाथ (देवभूमि उत्तराखण्ड) हिमालय ।
जन्मपत्री निर्माण एवं पलादेश के लिए- फोन नं० 8979745520, WhatsAap no. 8456999078