Fri. Nov 22nd, 2024

आप की मांग, स्कूल में प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करे पुलिस

-मीडिया से बातचीत में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी नवीन पिरशाली ने कहा कि स्कूल में प्रदर्शन से आहत होकर स्कूल के शिक्षक ने आत्महत्या की, पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता व एक राज्य मंत्री भी थे शामिल

देहरादून (Dehradun)। आम आदमी पार्टी (aam admi party) ने पुरकुल गांव (purkul village) में एक संस्था की ओर से चलाए जाने वाले स्कूल (school) में प्रदर्शन करने नेताओं पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। उनके प्रदर्शन से आहत होकर स्कूल के एक शिक्षक ने आत्महत्या (sucide) की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता व एक राज्य मंत्री भी शामिल थे।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी नवीन पिरशाली (Navin pirshali) ने कहा कि उक्त स्कूल में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ उनके रहने खाने का भी प्रबंध किया जाता है। जानकारी मिली कि स्कूल में पिछले दिनों कुछ बच्चों ने दशहरा के अवकाश में घर जाने की ज़िद की। विद्यालय प्रबंधन ने कोविड काल को देखते हुए बिना घरवालों की मर्जी के बच्चों को घर भेजने में असमर्थता जताई। इसके चलते बच्चों ने हंगामा किया तो विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के साथ के साथ शख्ती की, जिसकी पुलिस जांच चल रही थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं और एक राज्यमंत्री ने भी मामले को लेकर स्कूल में प्रदर्शन किया था। इन्होंने विद्यायल परिसर में घुसकर घटना को लेकर नारेबाजी की। दबंगई दिखाते हुए शिक्षक समेत स्कूल प्रबंधन के कुछ लोगों को कमरों में बंद कर दिया था। इनके दबाव बनाने से दुखी होकर एक शिक्षक ने रात में आत्महत्या कर ली।
आम आदमी पार्टी मांग करती है कि पुलिस प्रशासन स्कूल की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर छानबीन करे। सुरक्षा गार्ड से मामले की जानकारी ली जाय और शिक्षक को आत्महत्या के लिए मजबूर किये जाने की सही तरीके से जांच की जाय। प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई के साथ विद्यालय की सुरक्षा का भी प्रबंध करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *