Fri. Nov 22nd, 2024

आम आदमी पार्टी का मिशन विजय शंखनाद, धर्मपुर विधानसभा में हुआ ट्रेनिंग प्रोग्राम

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rarh news)। आम आदमी पार्टी धर्मपुर विधानसभा में मिशन विजय शंखनाद के तहत कार्यकर्ता (ट्रेनिंग प्रोग्राम) सम्मेलन सांई गेस्ट हाउस जीएमएस रोड पर हुआ। सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में उत्तराखंड की जनता काम के आधार पर वोट करेगी। जनता अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सवाल करेगी और भाजपा/कांग्रेस के विधायक फिर माफी मांगने आएंगे। लेकिन, जनता माफ नहीं करेगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम पर वोट मांगती है। उत्तराखंड में आप कार्यकर्ता पूरी इमानदारी और दृढ़ता से कार्य कर रहे हैं, जिसका फायदा आने वाले समय में पार्टी को जरूर मिलेगा।प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट के कहा आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ 22 के चुनाव में जाएगी और भाजपा/ कांग्रेस के निठल्लों को सबक सिखाएगी।

प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र चौहान ने कहा कि आप कार्यकर्ता पिछले एक साल से जमीन पर लगातार काम कर रहे हैं। आम आदमी तैयार बैठा है इन भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाने के लिए।
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर ने कहा कि हम युवाओं को साथ लेकर प्रदेश तकदीर और तस्वीर बदलेंगे। कार्यक्रम का संचालन धर्मपुर विधानसभा के संगठन मंत्री सुशील सैनी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप श्यामबाबू पांडे, राजेश कश्यप, पप्पू यादव, कनक लता भारद्वाज, राजू सिंह, आकेश कुमार, सीमा रावत, सोनिया बेनीवाल, अर्चित कुकरेती, बद्री विशाल तोमर, चिरंजीव सहगल, विपुल पांचाल, अमन सैनी, रिहाना परवीन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *