पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली बंपर जीत, 92 सीट जीती
-पंजाब में सभी 117 सीटों के नतीजे आ गए हैं। आम आदमी पार्टी 92 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कांग्रेस को 18 सीट मिली हैं। दो सीट भाजपा, तीन अकाली दल और एक-एक सीट बसपा और निर्दलीय को मिली है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गज मात खा गए हैं। आप को प्रचंड बहुमत के बाद पूरे पंजाब के आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पंजाब में शाम तक के रुझान देखें तो आम आदमी पार्टी ने 42.06 फीसदी वोट हासिल कर लिए हैं। जबकि, कांग्रेस 22.94 फीसदी वोट के साथ दूसरे स्थान पर है। शिअद को 18.34 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। भाजपा का वोट शेयर 6.59 फीसदी, बसपा का 1.78 फीसदी, सीपीआई का 0.05 फीसदी और सपा का 0.03 फीसदी रहा है।
बठिंडा की छह विधानसभा सीटों में से भुच्चो एवं रामपुरा, बठिंडा देहाती, तलवंडी साबो में आप प्रत्याशियों का मुकाबला शिअद प्रत्याशियों से रहा, जबकि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल आप के प्रत्याशी जगरूप गिल से सबसे ज्यादा मतों से हार गए। बठिंडा शहरी सीट पर आप प्रत्याशी जगरूप गिल को 91509 तो मनप्रीत को 29190 वोट मिले। मौड़ मंडी सीट पर आप प्रत्याशी सुखबीर का मुकाबला आजाद प्रत्याशी लक्खा से रहा। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में किसी भी सीट पर विरोधी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर नहीं दे पाए।
श्री हरगोबिंदपुर हलका से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल सिंह ने श्री हरगोबिंदपुर की सीट से जीत दर्ज की है। अमरपाल सिंह ने निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मनदीप सिंह को 28642 मतों से हराया है। इस मुकाबले में आप के प्रत्याशी अमरपाल सिंह ने 53205 मत प्राप्त किए। जबकि, कांग्रेस के मनदीप सिंह ने 24563 मत प्राप्त किए हैं।
67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
जालंधर की 9 विधानसभाओं में 94 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, जिसमें से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। सबसे खस्ता हालत तो भाजपा और अकाली दल के उम्मीदवारों की हुई है, जिसमें गठबंधन टूटने के बाद अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को जमानत बचाना मुश्किल हो गया।