अब सांसद प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे 77 लाख रुपए
-उत्तराखण्ड में लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशी के लिए 77 लाख अधिकतम और विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशी के लिए अधिकतम 30.80 लाख रुपए खर्च तय
देहरादून (Dehradun)। सांसद और विधायक का चुनाव लड़ने के लिए खर्च सीमा में बढ़ोत्तरी की गई है। अब उत्तराखंड में सांसद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी चुनाव में 77 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। जबकि, विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 30 लाख 80 हजार रुपए खर्च कर सकेंगे।
एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले खर्च की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। इसमें उत्तराखण्ड में लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशी के लिए 77 लाख अधिकतम तय किए गए है। वहीं, विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशी अधिकतम 30.80 लाख रुपए खर्च तय किया गया है।