रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर एबीवीपी का छात्रा सम्मेलन, जुड़ी प्रदेशभर की छात्राएं
-एमकेपी पीजी कालेज में आयोजित किया गया एबीवीपी का छात्रा प्रांत सम्मेलन, राजनीतिक विश्लेषक ममता काले रही मुख्य अतिथि
देहरादून। रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रांत छात्रा सम्मेलन आयो जित किया। एमकेपी पीजी कालेज में आयोजित सम्मेलन में कार्यक्रम के साथ ही वर्चुअल रूप से प्रान्तभर से छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किये गए आंदोलनों में छात्राओं के योगदान पर विचार रखे।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति के रूप में एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी वर्चुअल रूप से जुड़ी। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की जीवन यात्रा को छात्राओं के समक्ष रखा।
अति विशिष्ट अतिथि एडिसनल एसपी जया बलूनी ने छात्राओं से संवाद करते हुए महिलाओं और वर्तमान परिदृश्य पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में एबीवीपी की प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने विद्यार्थी परिषद की छात्राओं के किये गए सेवा कार्यों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ डीके शाही, प्रान्त छात्रा प्रमुख प्रगति रावत, विभाग सह संगठन मंत्री काजल थापा, तान्या वालिया, गीतांजलि पटवाल, हिमाक्षी, सृष्टि धौंडियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष मनीशा राणा, रश्मि नेगी, सृष्टि सिमल्टी, महानगर मंत्री कुलदीप, करण घाघट, चंदन नेगी आदि मौजूद रहे।