अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून का ज़िला छात्रा सम्मेलन संपन्न
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून का ज़िला छात्रा सम्मेलन नगर-निगम सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुधा रानी पांडे व विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रोफेसर नीरू गर्ग उपस्थित रहीं। डॉ सुधा रानी पांडे ने भारतीय संस्कृति में आदि काल से मातृ शक्ति के महत्व को परिभाषित करते हुए गार्गी, अपाला के व्यक्तित्व का उल्लेख किया, वर्तमान में नारी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ नीरु गर्ग ने महिला स्वास्थ्य से संबंधित उद्बोधन प्रस्तुत किया। साथ ही कोरोना काल के उपरांत मानसिक स्वास्थ्य की समस्या और समाधान पर विचार प्रस्तुत किए। प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने विद्यार्थी परिषद के छात्रा कार्य व महिला सशक्तिकरण हेतु किए जाने वाले कार्यक्रमों का उल्लेख किया। कार्यक्रम संचालन अनीता रांगड़, किरन कठायत ने किया। आभार प्रदर्शन महानगर अध्यक्ष डॉ हरिओम शंकर ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ धमेन्द्र कुमार शाही, विशेष आमंत्रित सदस्य संकेत नोटियाल, गढ़वाल सयोंजक हिमांशु कुमार, संस्कृत आयाम प्रमुख विवेक ममगाईं, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, जिला सयोंजक ऋषभ रावत, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य सागर तोमर, राहुल चौहान, महानगर मंत्री कारण घाघट, सृष्टि धौंडियाल, मनोरमा रावत, सृष्टि सेमल्टी, मैमुना, राखी खत्री, रितिका, अमृता, सोनी अनामिका, सिमरन, सुभाँगी आदि मौजूद रहे।