एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन से जुड़े एक लाख कार्यकर्ता, नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई घोषणा
-नागपुर में आयोजित हो रहा है दो दिवसीय (25-26 दिसम्बर) राष्ट्रीय अधिवेशन, वर्चुअल माध्यम से देशभर के कार्यकर्ता जुड़े। देहरादून में आईटीएम चकराता रोड में आयोजित किया गया कार्यक्रम
देहरादून (dehradun)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) (abvp) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (national conference) शुक्रवार को नागपुर (Nagpur) में शुरू हुआ। देहरादून में आईटीएम कालेज चकराता रोड (itm college chakrata road dehradun) में कार्यक्रम आयोजित किए गया, वहां से देहरादून के कार्यकर्ता नागपुर अधिवेशन से वर्चुअली जुड़े। देशभर से लगभग एक लाख कार्यकर्ता (one lakhs members) वर्चुअली राष्ट्रीय अधिवेशन से जुड़े।
देहरादून में प्रदेश कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, जिला प्रमुख विजय बहुगुणा, गढ़वाल मंडल छात्रा प्रमुख तान्या वालिया और जिला सह प्रमुख अजय मोहन सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, जिला संयोजक ऋषभ रावत, महानगर संगठन मत्री नागेन्द्र बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर तोमर, हर्ष चौहान, राहुल चौहान, महानगर मंत्री कुलदीप, करण घाघट, अंजलि भट्ट, अर्जुन पंवार आदि मौजूद रहे।
भारत सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश: जोशी
नागपुर में बतौर मुख्य अतिथि (chief guest) आरएसएस के सर कार्यवाह (RSS sirkarywah) सुरेश जोशी (Suresh Joshi) ने कार्यक्रम का शुभारंभ (enograted) किया। उन्होंने कहा कि भारत सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश है। आत्म विश्वास से भरी युवाशक्ति के साथ भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है।
प्रो छगन भाई पटेल बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो छगन भाई पटेल (national president chhagan Bhai Patel) और राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी (national secretary Nidhi tripathi) को बनाया गया है।