एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला, आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
-विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित हैं एबीवीपी कार्यकर्ता। गढ़वाल विश्वविद्यालय के खिलाफ डीएवी पीजी कालेज देहरादून में किया जा रहा है धरना प्रदर्शन
देहरादून (Dehradun)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) (abvp) कार्यकर्ताओं का मांगों को लेकर डीएवी पीजी कालेज (DAV Pg college dehradun) में धरना-प्रदर्शन (protest) लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को कार्यकर्ताओं के गुस्सा गढ़वाल विश्वविद्यालय (garhwal university) के खिलाफ फूटा। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल (vice chancellor Annapurna Nautiyal) का पुतला फूंका।
धरना-प्रदर्शन में एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री विक्रम पासवान, नागेंद्र बिष्ट ,सागर तोमर, राहुल चौहान, विपिन भट्ट, गौरव तोमर, राहुल रावत, सुरेश चंद, दयाल, ऋतिक गौड़ आदि शामिल रहे।
एबीवीपी की मांगें
-2015 बैच के छात्रों को आंतरिक व वाह्य परीक्षा का मौका दिया जाय
-विवि के तिलक रोड स्थित सब कार्यालय में छात्रों की समस्या के समाधान के लिए सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की जाए
-जिन छात्रा-छात्राओं के अंक ऑफलाइन भेजे गए हैं, उनका परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जाए
-तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों की आंतरिक परीक्षा ऑफलाइन कालेज में कराई जाय
-अंतिम वर्ष के जिन छात्रों को आंतरिक परीक्षा का अंतिम मौका दिया गया था उनका परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जाए