एबीवीपी का मांगों लेकर डीएवी पीजी कालेज में धरना दूसरे दिन भी जारी
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) डीएवी पीजी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी कॉलेज में धरना दिया। कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों की समस्याओं को निरंतर अनदेखा कर रहा है। एबीवीपी की डीएवी इकाई की मांग है कि 2015 के छात्रों को अंतरिम परीक्षाओं का अंतिम मौका दिया जाना चाहिए और तिलक रोड देहरादून स्थित विश्वविद्यालय कार्यालय में छात्रों की समस्याओं के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त किया जाए। धरना जारी स्थल पर कॉलेज अध्यक्ष करन घाघट, मन्त्री नवदीप राणा, प्रांत संस्कृत एवं प्रमुख विवेक ममगाई, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सागर तोमर, राहुल चौहान, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, विपिन भट्ट सूरज चंद, राहुल रावत, करण, ऋतिक, प्रांजल आदि मौजूद रहे।