एबीवीपी डीएवी इकाई ने प्राचार्य ऑफिस के बाहर दिया धरना, किया प्रदर्शन
देहरादून (Dehradun)। एबीवीपी (ABVP) की डीएवी पीजी कालेज इकाई (dav pg college) ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य का घेराव किया और उनके ऑफिस के बाहर गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) के खिलाफ धरना दिया।
एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर तोमर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया है। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कार्यकर्ता तालाबंदी व आमरण अनशन को मजबूर होंगे। धरना देने वालों में सागर तोमर, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, विपिन भट्ट, राहुल चौहान, आयुष, नागेन्द्र बिष्ट, करण घाघा ट, नवदीप, आदित्य नौटियाल, राहुल रावत, रितिक गौड़, करण परिहार, अनुराग जोशी, करण नेगी, यशराज बिष्ट मौजूद रहे।
एबीवीपी की मांगें
एबीवीपी की मांगों में 2015 बैच के छात्रों को आंतरिक व वाह्य परीक्षा का मौका दिया जाय, विवि के तिलक रोड स्थित सब कार्यालय में छात्रों की समस्या के समाधान के लिए सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जिन छात्रा छात्राओं के अंक ऑफलाइन भेजे गए हैं उनका परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जाए, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों की आंतरिक परीक्षा ऑफलाइन कालेज में कराई जाय, अंतिम के जिन छात्रों को आंतरिक परीक्षा का अंतिम मौका दिया गया था उनका परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जाए आदि शामिल हैं।