एबीवीपी शिक्षा व राष्ट्रीयता सहित प्रत्येक मुद्दे पर सजग: डॉ कौशल कुमार
-डॉ कौशल कुमार ने मीडिया से साझा की नागपुर में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी
देहरादून (dehradun)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) (abvp) शिक्षा के साथ ही राष्ट्रीयता सहित सभी मुद्दों पर सजग है और निरंतर काम कर रही है। एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार (abvp state president Dr Kaushal Kumar) ने मीडिया से बातचीत में उक्त बात कही।
परिषद के प्रांतीय कार्यालय (abvp state office) में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ कौशल कुमार (Dr Kaushal Kumar)ने एबीवीपी के नागपुर अधिवेशन (Nagpur national conference) की जानकारी देते हुए बताया कि परिषद का 66वां अधिवेशन कर कारणों से अभूतपूर्व रहा। देशभर के 2907 स्थानों से 1,02,072 (एक लाख दो हजार बहत्तर) शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने प्रत्यक्ष व वर्चुअल माध्यम से अधिवेशन में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि परिषद ने शिक्षा व युवाओं से जुड़े विषयों के साथ ही राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर भावी योजनाओं को सामने रखा है।
प्रांत मंत्री काजल थापा (Kajal thapa) ने कहा कि कोरोना में की गई शुल्क वृद्धि जायज नहीं है उसे वापस लिया जाना चाहिए। साथ कमजोर वर्ष के लिए फीस माफ होनी चाहिए। छात्रवृत्ति व शोध में भी निरंतर अनियमितताओं का बोलबाला है इस भी रोक लगनी चाहिए, छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त मुद्दों पर राष्ट्रीयव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी (Nidhi tripathi) ने कहा कि नागपुर अधिवेशन में चार प्रस्ताव पारित हुए। उन प्रस्ताव को व्यापक चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया है। ये प्रस्ताव वर्तमान पीढ़ी की आकांक्षाओं के प्रतिबिंब हैं।