एबीवीपी ने लावण्या को दी श्रद्धांजलि
-कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने कहा कि लावण्या को न्याय दिलाने के लिए भारत की हर बेटी को आगे आना चाहिए ताकि ऐसी कुरीति हमारे समाज से निकाली जा सके।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून महानगर इकाई ने आज लावण्या की आत्महत्या के एक माह पूर्ण होने पर डीएवी पीजी कॉलेज में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने कहा कि लावण्या को न्याय दिलाने के लिए भारत की हर बेटी को आगे आना चाहिए ताकि ऐसी कुरीति हमारे समाज से निकाली जा सके।
प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संपूर्ण भारत में लावण्या को न्याय दिलाने के लिए आंदोलनरत है। तमिलनाडु में असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार अभाविप कार्यकर्ताओं की रिहाई की भी तत्काल मांग करती है। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उर्मिला बिष्ट, प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत, जिला संयोजक चंदन नेगी, जिला सह संयोजक किरन कठायत, नगर अध्यक्ष विपिन नौटियाल, कुलदीप पवार, राखी खत्री, विकास कोहली, पार्थ जुयाल, आयुष कंसवाल, आकाश पवार, प्रियांशु नेगी, मनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।