Fri. Nov 22nd, 2024

एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार और कार्यकारिणी का भव्य स्वागत

-एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत में रिस्पना पुल से डीएवी पीजी कालेज तक निकाली बाइक रैली। कालेज में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

देहरादून (dehradun)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) (abvp) के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष (state president) डॉ कौशल कुमार (Dr Kaushal Kumar), प्रांत मंत्री (state secretary) काजल थापा (Kajal thapa) और नव निर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया। रिस्पना पुल (rispna brize) पर स्वागत के बाद पदाधिकारियों के सम्मान में रिस्पना पुल से डीएवी पीजी कालेज तक बाइक रैली (bike raili) निकाली गई। कालेज में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ रैली सम्पन्न हुई।


डॉ कौशल कुमार (Dr Kaushal Kumar) ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना परिषद का ध्येय है। छात्र हितों के लिए सदैव मुखर रही है और उसी दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है। छात्रहित के लिए प्रत्येक स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी, किसी भी सूरत में छात्रों को अहित नहीं होने दिया जाएगा। डॉ कौशल कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ ही युवाओं में संस्कार का होना भी आवश्यक है। संस्कारित और शिक्षित हुआ भारतवर्ष का गौरव हैं और भारतवर्ष को वही विश्व में गौरवमई स्थान तक पहुंचा सकते हैं। भारतीय संस्कृति की समझ ही विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि एबीवीपी विश्व का एकमात्र संगठन है जो शिक्षित और संस्कारित युवा तैयार करती है।


प्रांत मंत्री काजल थापा ने कहा कि सभी मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, इसमें छात्राओं की भी अहम भूमिका होगी। रैली में महानगर मंत्री कुलदीप पंवार, नागेन्द्र सिंह, दयाल बिष्ट, विपिन भट्ट, सूरज चंद, नवदीप राणा, करण घाघट, कैलाश बिष्ट, मनीष राणा, सौरभ कुमार, सौरभ बिष्ट, अर्जुन नेगी, विवेक ममगाईं आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

डॉ कौशल कुमार तीसरी बार बने प्रांत अध्यक्ष

डॉ कौशल कुमार तीसरी बार एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष बने हैं। उनके सानिध्य में परिषद प्रांत में मजबूत हुई। उनका स्वागत करने वालों में परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम फर्स्वाण, जिला प्रमुख डॉ विजय बहुगुणा, अतेंद्र विक्रम सिंह, हिमाक्षी, तान्या वालिया, ऋषभ रावत, मनीषा राणा, विशाल, सागर तोमर, राहुल चौहान आदि शामिल रहे। स्वागत में डीएवी पीजी कालेज, डीबीएस पीजी कालेज, एसजीआरआर पीजी कालेज, एमकेपी पीजी कालेज, राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की एबीवीपी कालेज इकाई से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *