Sat. Nov 23rd, 2024

दर्दनाक: हादसे में अधिकारी सहित 3 की मौत, रविवार सुबह मिले शव

-तहसीलदार सुनैना राणा की कार शनिवार रात हुई दुर्घटनाग्रस्त, नैनीताल से विभागीय प्रशिक्षण लेकर लौट रही थी तहसीलदार, साथ में थे अर्दली और ड्राईवर

देहरादून। रुड़की में तहसीलदार पद पर तैनात सुनैना राणा की कार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर पूर्वी गंगनहर में डूब गई। हादसे में तहसीलदार सुनैना राणा, उनके एक अर्दली और चालक की मौत हो गई। रविवार सुबह उनके शवों को नहर से निकाला गया। तीनों के शव कार में ही मिले। सुनैना राणा नैनीताल से एक सप्ताह का विभागीय प्रशिक्षण पूरा कर लौट रही थी।

हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हादसा बिजनौर जनपद के श्रवणपुर गांव के पास हुआ। शनिवार की रात तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल में आयोजित प्रशिक्षण लेकर वापस रुड़की लौट रही थी। उनके साथ लौट रहे दूसरे अफसर साढ़े आठ बजे तक उनके संपर्क में थे। लेकिन, फिर अचानक संपर्क कट गया। संपर्क न होने पर अफसर उनकी तलाश में वापस लौटे और हादसे का पता चला। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तहसीलदार सहित तीनों लोगों की रातभर तलाश की गई। सुबह क्रेन की मदद से तहसीलदार की गाड़ी को रेस्क्यू कर नेट से बाहर निकाला गया। तीनों के शव के शव कार में ही मिले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना पर हरिद्वार के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *