Sat. Nov 23rd, 2024

हादसा: बरात से लौट रही मैक्स खाई में गिरी, 14 की मौत

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये देने की एलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीएम को फोन कर नियमानुसार मदद करने के निर्देश दिए हैं।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। सूखीढांग-डांडा-मीडार रोड (चंपावत) पर देर रात करीब 10.50 बजे बरातियों से भरी मैक्स (छोटा सवारी वाहन) 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दूल्हे की दो बुआओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई। मैक्स चालक और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। शिक्षिका और उसकी बेटी को छोड़कर सभी 12 मृतकों का देर शाम सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया। डीएम विनीत तोमर ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। चालक के अनुसार सड़क पर पड़े रोड़े पर वाहन असंतुलित होने के कारण हादसा हुआ।

ककनई गांव के लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की बरात खटोली गांव में आई थी। शादी टनकपुर पंचमुखी धर्मशाला में छत्र सिंह की बेटी नीमा देवी से हुई। शाम सात बजे बरात विदा हुई। दूल्हा-दुल्हन समेत कुछ बराती एक वाहन में तो 15 बराती मैक्स वाहन (यूके 04-4712) में थे। आधा घंटा सूखीढांग के एक होटल में रुकने के बाद सवा नौ बजे बरात ककनई के लिए रवाना हुई। दूल्हे का वाहन आगे निकल गया। लेकिन, ककनई से करीब पांच किमी पहले ढंकाढूंगा में बरातियों से भरी मैक्स असंतुलित होकर 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। मैक्स के परखचे उड़ गए। जीप चालक प्रकाश राम (28) पुत्र हरीश राम व चालक के करीब बैठे त्रिलोक राम (42) पुत्र टीका राम जीप से छिटक गए। मैक्स मेें सवार अन्य 14 बरातियों की मौत हो गई।

बरात की जीप गांव नहीं पहुंची तो कुछ लोग उन्हें खोजने के लिए निकल पड़े। तभी बदहवास चालक से फोन पर बात हुई तो हादसे का पता चला। गांव के काफी लोग मौके के लिए रवाना हो गए। संचार नेटवर्क मिलने के बाद करीब 3:20 बजे पुलिस और प्रशासन को हादसे की जानकारी दी गई। इसके तुरंत बाद टनकपुर, रीठा साहिब, पाटी और चंपावत थानों का पुलिस दल, अग्निशमन दस्ता और रुद्रपुर की एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के रवाना हो गई। सुबह पांच बजे मौके पर पहुंचे पुलिस और एसडीआरएफ के दल ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

डीएम विनीत तोमर, एसपी देवेंद्र पींचा, टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, अभिवन चौधरी, डीडीएमओ मनोज पांडे के अलावा पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने 11 बजे तक मौके पर पहुंच राहत कार्य का संचालन किया। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चालक प्रकाश राम को आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से चंपावत जिला अस्पताल और त्रिलोक राम को टनकपुर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति होने पर त्रिलोक राम को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। सभी 14 मृतकों का पोस्टमार्टम सात किमी दूर बुड़म की पटवारी चौकी में टनकपुर और चंपावत से पहुंचे डॉक्टरों ने किया। बाद में 12 लोगों का अंतिम संस्कार ककनई में बेहद गमगीन माहौल में एक साथ किया गया। शिक्षिका बसंती देवी और चार साल की मासूम दिव्यांशी के शव को चंपावत ले जाया गया है। मृतकों में दूल्हे की दो बुआएं पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह और भवगती देवी पत्नी होशियार सिंह भी शामिल हैं।

मृतकों के नाम

1.लक्ष्मण सिंह (61) पुत्र ध्यान सिंह, ककनई, चंपावत
2.केदार सिंह (62) पुत्र दान सिंह, ककनई, चंपावत
3.ईश्वर सिंह (40) पुत्र फतेह सिंह, ककनई, चंपावत
4.उमेद सिंह (48) पुत्र गणेश सिंह, ककनई, चंपावत
5.हयात सिंह (37) पुत्र दीवान सिंह, ककनई, चंपावत
6.भगवती देवी (45) पत्नी होशियार सिंह, ककनई, चंपावत
7.पुष्पा देवी (50) पत्नी शेर सिंह, निवासी ककनई, चंपावत
8.श्यामलाल (50) पुत्र धनीराम, निवासी डांडा, चंपावत
9.विजय लाल (48) पुत्र ईश्वरी राम, निवासी डांडा, चंपावत
10.हीरा सिंह (15) पुत्र उमेश सिंह, निवासी डांडा, चंपावत
11.पुनी देवी (55) पत्नी नारायण सिंह, हल्द्वानी, नैनीताल
12.नीलावती (58) पत्नी कुंवर सिंह, निवासी चोरगलिया, नैनीताल
13.बसंती देवी (35) पत्नी नारायण दत्त भट्ट, निवासी चंपावत
14.देवांशी (4) पुत्री नारायण दत्त भट्ट, निवासी चंपावत

घायलों के नाम

1.जीप चालक प्रकाश राम (28) पुत्र हरीश राम, निवासी साल, पाटी, चंपावत
2.त्रिलोक राम (42) पुत्र टीका राम, निवासी ककनई, चंपावत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *