पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै के समधी की हादसे में मौत, दुल्हन की डोली पहुंचने से पहले घर पहुंची ससुर की अर्थी
-पूर्व पर्यटन मंत्री के समधी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह देहरादून से बाबूगढ़ विकासनगर जा रहे थे। शुक्रवार को हरिद्वार बायपास स्थित होटल सोलिटियार में शादी हुई थी। शनिवार को बाबूगढ़ में शादी का रिसेप्शन होना था। लेकिन, बारात घर पहुंचने से पहले ही दूल्हे के पिता की हादसे में मौत हो गई।
देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड में पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै (ex minister Dinesh dhanai) के समधी की कार दुर्घटना (accident) में मौत (death) हो गई। वह बेटे की शादी के बाद अगले दिन होने वाले रिसेप्शन की तैयारी के लिए घर जा रहे थे। हादसे में दूल्हे के पिता सहित दो लोगों की मौत हुई है। जबकि, 3 अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसा हरबर्टपुर में स्माइल स्टोर के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ (विकासनगर) निवासी सुरेंद्र सिंह रावत (65) के बेटे की शादी शुक्रवार को पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै की बेटी से हुई थी। बाबूगढ़ से बारात हरिद्वार बायपास स्थित होटल सोलितियार में आई थी। रात को खाना खाने के बाद पांच लोग कार से वापस लौट रहे थे ताकि वह शनिवार को होने वाले रिसेप्शन की तैयारी कर सकें। उनकी कार हरबर्टपुर के पास पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त गई। दुर्घटना में कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां सुरेंद्र सिंह रावत के साथ ही जनक सिंह तोमर (80) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुए मनोज पुत्र चैत सिंह निवासी ग्राम कोटडा थाना सहसपुर, जवाहर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी पष्टा लांघा विकासनगर और दलबीर सिंह चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मसूरी का इलाज चल रहा है।