मसूरी में गुब्बारा गैस सिलिंडर फटने से हादसा, घटना स्थल से 200 फीट दूर जा गिरा युवक का एक पैर
-गुब्बारे बेच रहे 19 साल के युवक का एक पैर घटना स्थल से करीब 200 फीट दूर एक धार्मिक स्थल के परिसर में जा गिरा। गंभीर घायल युवक को कपड़ों में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। धमाके से आसपास के घरों के शीशे, पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। मसूरी के कुलड़ी में गुब्बारा गैस भरने वाले सिलिंडर में धमाका होने से गुब्बारा बेचने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। हादसे में गुब्बारे बेचने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके से आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।
घायल युवक को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। कुलड़ी के समर हाउस के निकट एक होटल की छत पर गुब्बारे बेचने वाले 19 साल के युवक अरविंद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह गुब्बारे में गैस भरने का काम कर रहा था, अचानक गुब्बारा गैस सिलिंडर में धमाका हो गया। इससे युवक का एक पैर घटना स्थल से करीब दो सौ फीट दूर धार्मिक स्थल के परिसर में जा गिरा।
गंभीर रूप से घायल युवक को कपड़ों में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। धमाके से आसपास के घरों के शीशे, पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कुछ देर तो किसी को समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है। उप जिला चिकित्सालय मसूरी के सीएमएस डॉ यतींद्र सिंह ने बताया कि गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटने से हादसा हुआ है।
युवक एक पैर गायब था …
घटना स्थल के पास मौजूद दुकानदार राजेश गोयल ने बताया कि वह अपनी दुकान पर थे, तभी जोरदार धमाका हुआ। कुछ समझ में ही नहीं आया फिर घटना स्थल पर पहुंचे तो एक युवक लहूलुहान पड़ा था और उसका एक पैर गायब था। तत्काल पुलिस को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा। किसी तरह कुछ लोगों के साथ गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गए।
मालरोड पर करता है गुब्बारे बेचने का काम
कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि घायल युवक अरविंद कुमार (19 ) पुत्र सुरेन्द्र सिंह रसूलपुर गामड़ी जिला अमरोहा, उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है। युवक अपने रिश्तेदार के साथ मसूरी में रहता है और मालरोड पर गुब्बारे बेचने का काम करता है।
काफी खतरनाक होती है हाइड्रोजन गैस
हाइड्रोजन गैस काफी सस्ती और हल्की होती है, जिसकी वजह से इसे गुब्बारे में भरा जाता है तो गुब्बारा हवा में उड़ता है। यह गैस काफी खतरनाक होती है। हाइड्रोजन गैस का सिलिंडर का फटना प्रेशर पर निर्भर करता है। निगरानी न होने से इसके सिलिंडर को तैयार करने में लोहे की हल्की चादर का इस्तेमाल किया जाता है, जिनके ज्यादा प्रेशर पड़ने पर फटने का खतरा रहता है। खुलेआम मौत का सामान लेकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन रोक नहीं लगाता है। कायदे से प्रशासन को गुब्बारे वालों के सिलिंडर की जांच करनी चाहिए।