Sun. May 25th, 2025

उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी ट्रेन से गिरे, चपेट में आने से मौत

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) अगवानपुर रेलवे स्टेशन (सिविल लाइंस थानाक्षेत्र) के पास बृहस्पतिवार की रात उत्तराखंड पुलिस के एएसआई जनेश्वर (43) की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह उधमसिंहनगर पुलिस लाइन में तैनात थे। हादसे के समय वह लक्सर से लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

उत्तराखंड के हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के धीर मजरा निवासी जनेश्वर 1998 में पीएसी में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। प्रमोशन के बाद उनका उत्तराखंड पुलिस में ट्रांसफर हो गया। उनकी तैनाती वर्तमान में उधमसिंहनगर की पुलिस लाइन में थी। भतीजे अरुण रावत के अनुसार उनके चाचा किसी काम से लक्सर आए थे। काम खत्म करके वह ट्रेन से लौट रहे थे। रास्ते में परिजनों से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद फोन रख दिया। लेकिन, बाद उनका फोन नहीं उठा। परिजन तभी से परेशान थे। वह लगातार उनका फोन ट्राई कर रहे थे। अगवानपुर पुलिस चौकी के सिपाही ने उठाया, तब हादसे की जानकारी हुई। परिजन और रिश्तेदार यहां के लिए निकल गए, उन्होंने मृतक की पहचान कर ली।

एएसआई के परिवार में पत्नी बबीता देवी, बेटे अभिषेक, अभिनव और बेटी श्वेता हैं। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव ले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *