उपशिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती पर शासन का एक्शन, पद से हटाकर नई टिहरी किया अटैच
देहरादून। एडेड स्कूल की मान्यता संबंधी मामले में अनियमितता पर उपशिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर पंकज कुमार उप्रेती के खिलाफ शासन ने एक्शन लिया है। उप्रेती को पद से हटाते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के कार्यालय नई टिहरी से अटैच कर दिया गया है। उप्रेती पर गंभीर आरोप लगे हैं।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उप्रेती को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद टिहरी गढ़वाल के प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने उप्रेती की अटैच करने आदेश जारी किए। दरअसल, टिहरी गढ़वाल के एक एडेड स्कूल को मान्यता देने में अनियमितता बरतने की शिकायत की गई थी। सूत्रों का कहना है कि मामले में रुपए का लेनदेन भी हुआ। शिकायत के बाद हुई शुरूआती जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ही उप्रेती को अटैच करने के आदेश दिए गए। वहीं, अटैचमेंट आदेश के बाद भी उप्रेती के पद पर काम करते रहने का बात उजगार हुई है।
खंड शिक्षा अधिकारी के पास रहेगा प्रभार
पंकज उप्रेती ने खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर ओपी वर्मा को उप शिक्षा अधिकारी का चार्ज दिया है। पहले उन्हें उप शिक्षा अधिकारी चंबा अनीनाथ को चार्ज देने को कहा गया था। लेकिन, बुधवार को आदेश संशोधित किया गया, जिसमें उन्हें वर्मा को चार्ज देने के लिए कहा गया।