Thu. Nov 21st, 2024

बालिका वधु फेम अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन

-टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी का आह (शुक्रवार) 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके मैनेजर ने मीडिया को उनके निधन की जानकारी दी। मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। अभिनेत्री लम्बे समय से बीमार थीं। 2018 में वो लकवे का शिकार हुईं थीं और 2020 को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।

तीन बार जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड

सुरेखा सीकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्हें फिल्म तमस 1988, Mammo (1995) और बधाई हो (2018) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। सुरेखा सीकरी ने बधाई हो और बालिका वधु जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं। आखिरी बार सुरेखा सिकरी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म Ghost Stories में नज़र आईं थीं.

Surekha Sikri Death: src=

अल्मोड़ा नैनीताल में बीता सुरेखा का बचपन

उत्तर प्रदेश में जन्मी सुरेखा ने अपना बचपन उत्तराखंड के अल्मोड़ा और नैनीताल में बिताया। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से पढाई की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया. सुरेखा करी के पिता एयरफोर्स में थे और मां अध्यापक थीं। उनकी शादी हेमंत रेगे (Hemant Rege) से हुई थी। उनका एक बेटा राहुल सिकरी हैं। राहुल सिकरी मुंबई में हैं और आर्टिस्ट हैं। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह रिश्ते में सुरेखा सिकरी के बहनोई (Brother-in-Law) लगते हैं। नसीरुद्दीन की पहली शादी सुरेखा की बहन मनारा सिकरी ने हुई थीं।

दादी के किरदारों से मिला फेम

ज्यादातर फेम सुरेखा सिकरी को दादी के किरदारों से मिला। बालिका वधु में सुरेखा सिकरी ने दादी सा (कल्याणी देवी धर्मवीर सिंह) का किरदार निभाया जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया। ये सीरियल 2008 से 2016 तक ऑन एयर रहा। इसके अलावा परदेस में है मेरा दिल, सीआईडी, सात फेरे, बनेगी अपनी बात जैसे कई धारावाहिकों में उन्हें दादी के यादगार रोल्स किए।

Surekha Sikri Death: /uploaded-images/2021/07/16/7d88b21fe60a40e514b3ef5d576927cd_original.jpeg

1978 में डेब्यू किया

फिल्मों में उन्होंने किस्सा कुर्सी का से 1978 में डेब्यू किया. इसके बाद वो तमस (1986), लिटिल बुद्धा (1993), Mammo (1994), नसीम Naseem (1995), सरफरोश, दिल्लगी (1999), जुबैदा (2001), तुम सा नहीं देखा (2004) Dev.D (2009), हमको दीवाना कर गए (2006) और बधाई हो (2018) जैसी बहुत सारी फिल्मों में नज़र आईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *