Fri. Nov 22nd, 2024

अंब्रेला एक्ट के विरोध में सचिवालय कूच, पुलिस ने शिक्षकों को रोका

-अशासकीय कालेजों के शिक्षक कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं अंब्रेला एक्ट का विरोध। एक्ट संशोधन को लेकर हैं आंदोलित

देहरादून (dehradun)। अंब्रेला एक्ट के विरोध (protest against ambrela act) में अशासकीय कॉलेजों व शिक्षणेत्तर कर्मचारी (added college teachers and employs) आंदोलित हैं। बुधवार को एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने सचिवालय कूच किया, आंदोलन को समर्थन देते हुए छात्रों ने भी कूच (chooch) में भाग लिया। लेकिन, सचिवालय (secretariat) से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी (administrativ officer) को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रूटा के महामंत्री डॉ डीके त्यागी (teachers association secretary Dr DK tyagi) ने बताया कि शासकीय कॉलेजों के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्रों का सचिवालय तक शांतिपूर्ण कूच के माध्यम से ज्ञापन देना प्रस्तावित था। प्रशासन से अनुमति व कोविड के नियमों का पालन करते हुए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सचिवालय के लिए कूच किया। लेकिन, कूच को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।
त्यागी ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से अपने अधिकारों के रक्षण की मांग कर रहे हैं। लेकिन, सरकार के स्तर से कोई प्रभावशाली निर्णय नहीं लिया गया है। इससे शिक्षक कर्मचारियों में रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *