अब 1500 लोग ही आ पाएंगे उत्तराखंड
देहरादून। नए नियमों के तहत बाहरी राज्यों से अब रोज 1500 लोग (RT-PCR परीक्षण किये बिना) ही उत्तराखंड आ पाएंगे। जरूरी होने पर देहरादून जिला प्रशासन 50 और लोगों को पास जारी कर सकता है। पास के लिए मेल आईडी admepass.dehradun@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखण्ड शासन ने 17 जुलाई को नए आदेश जारी किए थे। इसके तहत बाहर से राज्य में आने वालों की संख्या पर लगाम लगाई जानी है। नए प्रावधान के अनुसार रेल व प्लेन से आने वालों के अलावा बस व निजी वाहनों से 1500 लोगों को ही राज्य में आने की अनुमति मिलेगी। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। पास जारी करने के लिए एडीएम प्रशासन अरविन्द पाण्डेय को अधिकृत किया गया है। बहुत जरूरी होने की स्थिति में जिन लोगों को पास की जरूरत होगी वे जिला प्रशासन देहरादून की ईमेल आईडी पर आवेदन कर सकते हैं।